दशहरे पर पटाखों के शोर से बिगड़ा दिल्ली का हाल, प्रदूषण का स्तर हुआ दोगुना
दशहरे पर पटाखों के शोर से बिगड़ा दिल्ली का हाल, प्रदूषण का स्तर हुआ दोगुना
Share:

नई दिल्ली: राजधानी में दशहरा का पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया है। वहीँ इस मौके पर यहाँ जमकर पटाखों को जलाया गया लेकिन इन पटाखों ने हवा की गुणवत्ता को और खराब स्थिति में पहुंचा दिया है। जी हाँ, आप जानते ही होंगे कि पहले ही सीजन की शुरुआत में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 200 AQI के करीब था जो आज यानी सोमवार की सुबह बढ़कर 400 के पार आ चुका है। जी दरअसल बीते रविवार को शाम 6 बजे के बाद राजधानी के 5 निगरानी स्टेशनों पर प्रदूषण की जांच की गई जिसमें हवा की गुणवत्ता का स्तर दोगुना पाया गया। मिली जानकारी के तहत आज यानी सोमवार की सुबह दिल्ली की हवा 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच चुकी है।

जी दरअसल दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी द्वारा जारी किये गए डाटा को माने जाए तो उसके अनुसार आज यानी सोमवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 405 रहा। वैसे कहा जा रहा है यह पहली बार है जब इस सीजन में दिल्ली की हवा का AQI 405 के पार गया है। जी दरअसल इससे पहले यानी रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर 352 AQI था। वैसे इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि 'रोहिणी, आईटीओ और द्वारका जैसे इलाकों में भी वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' है।'

वहीँ पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ ने कहा है कि 'कुछ स्थान 'गंभीर' वायु प्रदूषण की श्रेणी में आ गए हैं हालांकि धीरे-धीरे हवा के रफ्तार पकड़ने से स्थिति बेहतर होती चली जाएगी।' इसी के साथ एक वेबसाइट के अनुसार 'सफर' ने कहा, 'दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है और कुछ स्थानों पर वायु प्रदूषण काफी अधिक है, लेकिन धीरे-धीरे इसमें कमी होती चली जाएगी। इसकी मुख्य वजह कल से शुरू हुई शांत हवाएं हैं, जिसके 26 अक्टूबर तक धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने का अनुमान है।'

कोरोना वैक्सीन को लेकर बयानबाजी के बीच बोले केंद्रीय मंत्री- 'पूरे देश को मिलेगी मुफ्त'

उत्तराखंड में नाजुक होती जा रही है स्थिति, निरंतर बढ़ रहे मरीज

सुपरहिट रहा था असिन का करियर लेकिन शादी के बाद छोड़ दी इंडस्ट्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -