जेएनयू के तीन छात्रों के खिलाफ पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
जेएनयू के तीन छात्रों के खिलाफ पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
Share:

नई दिल्ली : जेएनयू विवाद में दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाला नेहरु यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने जिन तीन छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, उनमें उमर खालिद, अनिरबन और रियाज का नाम शामिल है।

ये वो नाम है, जो 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में हुए देशविरोधी नारों में शामिल थे। नोटिस जारी किए जाने को लेकर पुलिस का कहना है कि यह केवल एक सुरक्षात्मक कदम है। गौरतलब है कि जेएनयू में सोशल साइंस में पीएचडी कर रहा उमर खालिद संसद हमले का गुनहगार अफजल गुरु के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें वो मुख्य आयोजक था और उस दिन के बाद से वो लापता हो गया है।

उमर पर कश्मीर के अलगाव वादी नेताओं से भी संबंध होने का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने उमर को पकड़ने के लिए उसके फोन रिकॉर्ड की भी जानकारी निकाली, जिससे पता चला कि उमर ने एक सप्ताह में 800 कॉल किए थे, जिसमें से 65 कॉल जम्मू किए गए थे। साथ ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए 10 राज्यों के 80 ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -