नागरिकता कानून: 60 सोशल मीडिया अकाउंट की हुई पहचान, जिन्होंने किया दिल्ली में हिंसा भड़काने का काम
नागरिकता कानून: 60 सोशल मीडिया अकाउंट की हुई पहचान, जिन्होंने किया दिल्ली में हिंसा भड़काने का काम
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे लगातार उग्र प्रदर्शन ने दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. जामिया यूनिवर्सिटी से उठा विरोध का स्वर अब राजधानी के अन्य क्षेत्रों में फैलने लगा है, जहां अल्पसंख्यक बहुतायत में रहते हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को सोशल साइट्स पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. 

दिल्ली पुलिस ने 60 के लगभग फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान कर ली है ,जिनसे भड़काने वाले मैसेज साझा किए गए. लिहाजा दिल्ली पुलिस ने इन 60 एकाउंट्स को बंद करने के लिए पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस द्वारा दावा किया गया है कि ये लोग सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलाने में लगे हुए थे. जल्द ही ऐसे लोगों पर पुलिस लीगल एक्शन भी लेने जा रही है.

दिल्ली पुलिस को एजेंसियों से खुफिया सूचना मिली है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान आतंकी संगठन दिल्ली में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है. इसलिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पुलिस, दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क में है. इसके साथ ही दिल्ली से लगे सभी प्रदेशों के बॉर्डर पर पुलिस पिकेट तैनात है और गाड़ियों को पूरी तरह से चेक करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा.

पूरे देश में लागू होने जा रहा है NRC, जानिए कैसे साबित कर सकेंगे अपनी नागरिकता

एक जनवरी से काम नहीं करेंगे आपके पुराने डेबिट और क्रेडिट कार्ड, RBI करने जा रहा ये काम

डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी, पेट्रोल की कीमत में मिली राहत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -