नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अपने ही एक साथी को पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिस पुलिस वाले को गिरफ्तार किया गया है वह कल्याणपुरी थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत है। उसके अलावा तीन अन्य लोग भी गिरफ्तार किये गये है।
पुलिस ने बताया कि सुधीर राठी नामक सब इंस्पेक्टर को किसी व्यक्ति ने पुराने नोट कमीशन पर बदलने के लिये दिये थे। बताया गया है कि राठी ने पुराने नोट तो ले लिये लेकिन नये नोट जब नहीं लौटाये तो संबंधित व्यक्ति ने हिम्मत करते हुये पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुये राठी और उन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पुराने नोट के बदले नये नोट देने में आनाकानी की थी। बताया गया है कि पुलिस को शिकायत करने वाले व्यक्ति ने राठी समेत अन्य तीन लोगों को करीब 18 लाख रूपये बदलने के लिये दिये थे। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।