दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में जमीन के नीचे से जाती दिल्ली मेट्रो आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. साउथ दिल्ली के दो इलाकों सर्वप्रिय विहार और बेगमपुर के लोगों का कहना है कि जमीन के नीचे से जा रही मेट्रो के कारण उनके घरों में कंपन होता है. इतना ही नहीं इसके कारण कई घरों के फर्श, दीवारों और छतों में दरारें भी आ गई हैं. इस बात को लेकर ये लोग दिल्ली मेट्रो से भी शिकायत कर चुके हैं.
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में 62 वर्षीय सुरेन्द्र पाल का कहना है कि लगभग 7 वर्ष पूर्व इस इलाके में येलो लाइन मेट्रो चलना शुरु हुआ था. तभी से जब-जब मेट्रो यहां से निकलती है तो न सिर्फ उसकी आवाज सुनाई पड़ती है बल्कि घरों में कंपन भी महसूस होती है. केवल सुरेन्द्रपाल ही नहीं बल्कि बेगमपुर में रहने वाले सभी लोगों की यही शिकायत है. लोगों का इल्जाम है कि लगातार होने वाले कंपन के कारण घरों के अंदर और बाहर भी दरारें आ गयी है, विशेष कर देर रात जब आस पास का माहौल शांत होता है उस वक्त कंपन अधिक महसूस होती है.
बेगमपुर के बाद पॉश कॉलोनी सर्वप्रिय विहार में स्थित एक नर्सिंग होम में भी कई जगह दीवारों और फर्श पर दरारें नज़र आई हैं. नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर जुनेजा के अनुसार गत वर्ष जब से मेजेंटा लाइन शुरु हुई है उसके बाद से ही ये दरारें आनी आरंभ हुईं हैं. इस किस्म की शिकायतें इन इलाकों में कई लोगों की है जिनके घर मेट्रो स्टेशन के आसपास आता है.
तो अपने ढीले कपड़ों से बेबी बम्प छुपा रही हैं दीपिका, वीडियो हो रहा वायरल!
आरबीआई के रिपोर्ट में खुलासा, देश में बढ़ रही है बैंकफ्रॉड की घटनाएं
बेरोजगारी के कारण लोग नहीं चुका पा रहे लोन, बैंकों को हो रहा नुकसान