दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, मुंबई में 8000 से अधिक की मौत
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, मुंबई में 8000 से अधिक की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 4321 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस प्रकार राजधानी में कुल केस 2,14,069 हो गए हैं. शनिवार को कोरना से दिल्ली में 28 लोगों की जान गई है. अब तक इस महमारी से 4715 लोगों की मौत हो चुकी है. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 60076 टेस्ट (आरटीपीसीर- 9182, एंटीजन- 50,894) किए गए हैं. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण दर 10.28 फीसदी हो गया है, जबकि रिकवरी रेट 84.68 फीसदी है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर होने वाली मौतों की दर 2.20 फीसदी है. वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 22,084 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 10,37,765 पहुंच गई है, जिसमें 7,28,512 रिकवरी और 2,79,768 सक्रीय मामले शामिल हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 391 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.

अगर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां शनिवार को 2,321 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं और 42 मौतें दर्ज की गईं. मुंबई में कुल मामलों की तादाद बढ़कर 1,67,608 हो गई है, जिसमें 29,131 एक्टिव केस, 1,30,016 रिकवरी और 8,106 मौतें शामिल हैं.

आम आदमी को राहत, आज पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

अमेरिका के एक मॉल में अचानक शुरू हुई फायरिंग, मचा तहलका

अमेरिका के इस जंगल में आग ने मचाई तबाही, शिकार हुए 30 लोग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -