दिल्ली में 'आप' ने की उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना की शुरुआत
दिल्ली में 'आप' ने की उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना की शुरुआत
Share:

नई दिल्ली.  दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने अपनी एक अभिनव पहल के तहत छात्रों की शिक्षा पूर्ण तरीके से हो सके व कोई रुकावट न आए इसके लिए उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना की शुरुआत की है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना की शुरुआत की, व अपने भाषण में कहा की उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना का मकसद उच्च शिक्षा पाने में छात्रों की मदद करना है, इसमें किसी तीसरे पक्ष की गारंटी या मार्जिन धनराशि की आवश्यकता नही होगी. व इसमें छात्रों के कर्ज प्राप्त करने की प्रक्रिया पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा. व इस योजना के द्वारा छात्रों को  बैंक के माध्यम से 10 लाख रूपये तक का कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.  

सिसौदिया ने कहा की भारत के बहुत से छात्र-छात्रा के अभिभावकगण जिनके पास कर्ज के लिए गारंटी देने के पैसे नहीं होते जिसकी वजह से उनके बच्चों के सपने टूट जाते हैं. हम उनके साथ है. व यह योजना राजधानी दिल्ली ही नही बल्कि पुरे देश शिक्षा के क्षेत्र में एक बढ़ा व व्यापक कदम है. हम बैंकों से अनुरोध करते हैं कि वे अध्ययन के लिए छात्रों को कर्ज दें और हम उनकी जिम्मेदारी उठाएंगे. सिसौदिया ने इस मौके पर कुछ छात्रों को कर्ज के चेक भी बांटे. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -