सरकार का बड़ा फैसला, नहीं बजाए जाएंगे पब और रेस्तरां में गाने
सरकार का बड़ा फैसला, नहीं बजाए जाएंगे पब और रेस्तरां में गाने
Share:

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने एक बड़ा आदेश देते हुए दिल्ली में मौजूद पब और रेस्तरां में देर रात तक चलते वाले रिकार्डेड गानों पर बेन लगा दिया है, जिसके बाद अब इस आदेश के अनुसार पब और रेस्तरां में सिर्फ लाइव परफॉरमेंस ही हो सकेगी. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे है वहीं कुछ इस बात का विरोध कर रहे है. 

यह आदेश दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2010 के नियम के तहत दिया है. दरअसल, इससे पहले दिल्ली सरकार को यह शिकायत मिली थी कि कई इलाकों में देर रात तक गाने या रिकॉर्डेड संगीत बजाए जाते हैं. जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

दिल्ली सरकार के इस आदेश के बाद दिल्ली में मौजूद 1000 से अधिक पब और रेस्तरां के मालिकों और दिल्ली सरकार के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. पब और रेस्तरां के मालिक इस आदेश से खुद नहीं है वहीं कुछ लोगों के मानना है कि संगीत हमारे जीवन का हिस्सा है इसे सरकार बेन नहीं कर सकती है यह आजादी के खिलाफ, दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरफ से पूर्ण रूप से बेन को लेकर लिया गया यह फैसला थोड़ा बेतुका जरूर लगता है. 

Editor's desk: हालातों और बुरे वक़्त से लड़ती केतकी की कहानी ज़िंदगी के मायने बताती है

बस पलटनें से 20 पर्यटक घायल

क्या आपने देखा हॉट एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का देसी लुक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -