ईवीएम से है मनोज तिवारी को है उम्मीदें, कहा- '3:00 बजे के बाद ...'
ईवीएम से है मनोज तिवारी को है उम्मीदें, कहा- '3:00 बजे के बाद ...'
Share:

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती अब भी जारी है। ऐसे में शुरुआती रुझानों में दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी को ही बढ़त मिल रही है. वहीं रुझान में आम आदमी पार्टी ने 56 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं भाजपा ने 13 सीटों पर बढ़त बनाई है। इसी के साथ बात करें कांग्रेस की तो उसके हाल खराब है। जी दरअसल इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है। वहीं नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी का कार्यालय सजाया जा चुका है और वहां जीत के जश्न की तैयारियां चल रही है. लेकिन बात करें दिल्ली भाजपा कार्यालय की तो वह अब भी सुना पड़ा है, और वहां एक पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से निराश नहीं होते।'

इस पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की फोटो लगी हुई है जो आप देख सकते हैं. इस पोस्टर के आने के बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, 'क्या चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आते ही भारतीय जनता पार्टी ने हार मान ली है।' आपको पता ही होगा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया था। ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का रुझनों के बाद बयान आया है और उन्होंने कहा कि, ''दिल्ली में जो भी नतीजे आएंगे यह मेरी जिम्मेदारी होगी। काम मिलकर सभी कार्यकर्ता करते हैं। रुझानों पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है, वोटों का अंतर काफी कम दिखाई दे रहा है। अगले कुछ घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी।''

उन्होंने आगे कहा कि, ''अभी तक के जो रुझान आए हैं वह दोपहर के 3:00 बजे से पहले के हैं। अभी 3:00 बजे के बाद की ईवीएम खुलने बाकी है।'' वैसे इससे पहले विकास पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने भी कहा था कि, ''वह काउंटिंग सेंटर के अंदर नहीं गए, लेकिन उन्हें अपने सूत्रों से पता लगा कि वह पहले राउंड में ही पीछे हैं। इसलिए उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए हार स्वीकार कर ली।''

कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने पर बोले कामनाथ, कहा- 'हमको तो पता था...'

Delhi Results Live: कांग्रेस की खस्ता हालत देखकर भड़की प्रणव मुखर्जी की बेटी, शीर्ष नेतृत्व को घेरा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : पटपड़गंज सीट पर आप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -