केजरीवाल ने अमित शाह पर कसा तंज, ट्वीट कर कही यह बात...
केजरीवाल ने अमित शाह पर कसा तंज, ट्वीट कर कही यह बात...
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव प्रचार इन दिनों अपने चरम पर है. हर पार्टी के नेता जनता से जुड़ने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाए जा रहे है. वहीं  कोई रोड शो कर रहा है तो कोई लोगों के घर जाकर भोजन कर रहा है. जंहा यह कहा जा रहा है कि बीते शुक्रवार यानी 24 जकांसवारी 2020  की रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया जब अपनी रैलियां समाप्त कर वह दिल्ली के एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर गए और वहां रात का भोजन किया. इसके बाद उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया. उसी ट्वीट पर आज सुबह-सुबह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए उनसे और भाजपा कार्यकर्ताओं से कुछ सवाल पूछे हैं और पूरी दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अपना परिवार बताया है. मुख्यमंत्री ने खुद को दिल्ली के हर परिवार का बड़ा बेटा बताया है.

वहीं इस बात कि जानकारी मिली है कि केजरीवाल ने अमित शाह के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'आप भाजपा समर्थकों से जरूर पूछिएगा कि 5 साल उनके बच्चों की पढ़ाई का ख्याल किसने रखा, उनके लिए 24 घंटे बिजली किसने दी, जब आपने इतनी महंगाई कर दी तो उनके बिजली पानी बस यात्रा फ्री करके किसने उन्हें गले लगाया? ये सब मेरे दिल्ली परिवार के लोग हैं. सर, मैंने इनका बड़ा बेटा बनके ख्याल रखा है.' केजरीवाल ने अगले ट्वीट में लिखा, 'सर, आपको चुनाव के पहले अपनी गरज के लिए इनकी याद आयी, हम सब 2 करोड़ दिल्लीवाले एक परिवार की तरह हैं. पांच सालों में हमने मिलके दिल्ली को बदला है.'

जंहा इस बात पर जब गौर किया तो पता चला है कि अमित शाह ने कल रात एक ट्वीट किया था, 'यमुना विहार, दिल्ली के अपने कार्यकर्ता मनोज जी के यहां भोजन किया. उनके परिवार की आत्मीयता व आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं एक परिवार है, जिसका हर सदस्य इसकी असली शक्ति है. हम सभी को मिलकर सशक्त भाजपा-सशक्त भारत की कल्पना को साकार करना है.'

भगवान राम का आर्शीवाद लेने के लिए इस दिन सीएम उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या

​दिल्ली की 17 विधानसभा ​सीटों पर ​हरियाणा भाजपा टीम करने वाली है जोरदार प्रचार

सुमित्रा महाजन ने प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, कहा-भारत में लोकतंत्र काफी मजबूत...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -