ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर के जीवन पर बनी फिल्म, प्रदर्शन पर दिल्ली कोर्ट ने लगाई रोक
ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर के जीवन पर बनी फिल्म, प्रदर्शन पर दिल्ली कोर्ट ने लगाई रोक
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली की एक कोर्ट ने शनिवार को ICICI बैंक की पूर्व एमडी और CEO चंदा कोचर पर बनी फिल्म पर रोक लगा दी. फिल्म पर रोक लगाने के लिए चंदा कोचर की तरफ से वकील विजय अग्रवाल और नमन जोशी ने कोर्ट में आवेदन दिया था. बताया जा रहा है कि यह फिल्म कथित तौर पर चंदा कोचर के जीवन पर आधारित है.  

चंदा कोचर के जीवन पर बनी बयोपिक का नाम चंदा: ए सिग्नेचर दैट रुइंड ए करियर है. यह बायोपिक चंदा कोचर के जीवन में हुई घटनाओं पर आधारित है, जिसमें वो केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रही हैं.  वकील विजय अग्रवाल के अनुसार, 20 नवंबर  2019 को चंदा कोचर को पता चला कि उनके जीवन पर एक बायोपिक बनी है, जो उनके जीवन और उनके जीवन की घटनाओं पर आधारित है, इस फिल्म का नाम चंदा: ए सिग्नेचर दैट रुइंड ए करियर' रखा गया है.

वकील अग्रवाल ने बताया कि चंदा कोचर ने कभी उस प्रोडक्शन हाउस से संपर्क नहीं किया था कि उनके जीवन पर कोई फिल्म तैयार की जाए. वकील ने यह इल्जाम लगाया है कि चंदा कोचर की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस इस बारे में खुलकर बोल रही हैं कि फिल्म चंदा कोचर की कथित गलती के संबंध में है जिससे कैसे उनका जीवन बर्बाद हो गया .  

Petrol Diesel Rate Today: हर बार की तरह फिर आया पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन

Credit Score : कम होने के बाद भी मिल सकता है लोन, जानिए कैसे

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस बने परोपकारी, दान की किये अरबों रु

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -