उबेर को देना होगा हटाये गए डीजल वाहनों का ब्यौरा
उबेर को देना होगा हटाये गए डीजल वाहनों का ब्यौरा
Share:

नई दिल्ली : ऑनलाइन टैक्सी सर्विस उबेर को हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा एक हलफनामा दायर करने के लिए कहा गया है. मामले में उबेर को यह जानकारी देने के लिए कहा गया है कि उसके द्वारा राजधानी से अबतक कितने डीजल वाहनों को हटाने का काम किया गया है. जबकि साथ ही मामले में आदेश जारी किये जाने के साथ ही यह कहा गया है कि "उबेर ने दिल्ली से अभी तक कोई भी डीजल वाहन नहीं हटाया है और अगर हटाया है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर कोर्ट को सौंपे."

कोर्ट ने यह भी कहा है कि उबेर को इस मामले में 2 दिनों के अंदर ही अपनी रिपोर्ट पेश करना है इसके साथ ही दिल्ली सरकार से यह गया है कि उक्त मामले में उबेर की जाँच को भी अंजाम दिया जाए. आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि डीजल वाहनों को लेकर 3 दिसम्बर को सुनवाई की जाना है.

गौरतलब है कि कोर्ट ने कहा था कि उबेर को अपने डीजल वाहनों को यहाँ से हटाना होगा और जल्द से जल्द उन्हें CNG आधारित करना होगा. जबकि टैक्सी कम्पनी ओला ने कहा था कि उबेर के द्वारा किसी भी डीजल वाहन को नहीं हटाया गया है. और उबेर ने इस मामले में कहा था कि वह राजधानी में केवल CNG वाहन ही चला रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -