दिल्ली में मिले कोरोना के 94 नए मरीज, पिछले 24 घंटों में 6 की मौत
दिल्ली में मिले कोरोना के 94 नए मरीज, पिछले 24 घंटों में 6 की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ अब सकारात्मकता दर भी 0.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है। देश की राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 नए केस दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इस संबंध में जानकारी दी गई है। राजधानी में इस दौरान 240 लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं।

दिल्‍ली में इस वक़्त कोरोना के महज 1379 सक्रीय मामले हैं, यह आंकड़ा 28 फरवरी के बाद सबसे कम है, 28 फरवरी को 1335 सक्रीय मामले थे। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,188 हो गई है, जबकि 24,977 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस के कारण जान जा चुकी हैी। राजधानी में अब तक 14,07,832 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 101 केस दर्ज किए गए थे और संक्रमण की दर 0.15 प्रतिशत थी। वहीं, बीमारी से चार मरीजों की जान गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,951 नए केस दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 817 मरीजों की मौत हो गई है। देश में इस वक़्त कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5 लाख 37 हजार 64 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.77 फीसदी है वहीं इस दौरान 60,729 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। यह लगातार 48वां दिन है जब संक्रमण से अधिक रिकवर होने वालों की संख्या रही है।

Twitter पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर महिला आयोग सख्त, एक सप्ताह में एक्शन की मांग

दक्षिण अफ्रीका में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, बड़ी आबादी पर संक्रमण का खतरा

बंगाल में जंगलराज, हिंसा की जांच करने पहुंची मानवाधिकार की टीम पर ही हुआ हमला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -