दिल्ली में हर घंटे मर रहे 5 लोग, लगातार पांचवें दिन 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत
दिल्ली में हर घंटे मर रहे 5 लोग, लगातार पांचवें दिन 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दिल्ली में बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से लगातार पांचवे दिन 100 से अधिक लोगों की जान गई है. कल दिल्ली में 109 लोग कोरोना के चलते असमय काल के गाल में समा गए और संक्रमण दर 10.14 फीसदी दर्ज की गई है.

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 6,224 नए केस दर्ज किए गए और संक्रमण दर 10.14 फीसदी दर्ज की गई, जबकि बीमारी से 109 और लोगों की मृत्यु होने से देश की राजधानी दिल्ली में इस महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़कर 8,621 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को की गईं 24,602 RT-PCR जांच सहित 61,381 जांच के बाद ये मामले सामने आए. दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 8593 नए केस दर्ज किए थे. 

मंगलवार को 109 और लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 121 लोगों की जान गई थी. बीते 13 दिनों में यह सातवीं बार है जब दैनिक मौतों की तादाद 100 का आंकड़ा पार कर गई है. महामारी से गत 18 नवंबर को अब तक सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को उपचार करा रहे मरीजों की तादाद 38,501 रही, जो सोमवार को 37,329 थी. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,40,541 हो गई है, जिनमें से 4,93,419 लोग रिकवर हो चुके हैं.

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए नए भाव

भारत को आकर्षक निवेश गंतव्य बनाने के लिए सही हों नीतियां: निर्मला सीतारमण

ओकाया ने ईईएसएल के आदेश को किया सुरक्षित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -