दिल्ली में कोरोना से 4004 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 961 नए मामले दर्ज
दिल्ली में कोरोना से 4004 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 961 नए मामले दर्ज
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है। किन्तु, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में पहले से कमी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद 4,004 है। वहीं राजधानी से पिछले 24 घंटे में 961 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 1186 लोग रिकवर भी हुए हैं। दिल्ली में आंकड़ा बढ़कर 1,37,677 हो गया है और अब तक 1,23317 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस कई चपेट में आकर 4004 लोगों की मौत हो चुकी है और इस वक़्त 10,256 सक्रीय मामले हैं। दिल्ली में 4289 आरटीपीआर / सीबीएनएएटी टेस्ट किए गए और 8441 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज किए गए हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए 10,63,669 टेस्ट किए जा चुके हैं। 

देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 54,735 मामले दर्ज किए जाने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था।

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुए बदलाव, जानें क्या है आज कीमत

ब्राज़ील में कोरोना ने पकड़ी तेजी, अब तक इतनी हुई मौतें

इज़राइल के पीएम पर भड़के लोग, कर रहे विरोध प्रदर्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -