नवम्बर में ही दिल्ली में पड़ रही है दिसंबर जैसी ठंड, टूटा चौदह सालों का रिकॉर्ड
नवम्बर में ही दिल्ली में पड़ रही है दिसंबर जैसी ठंड, टूटा चौदह सालों का रिकॉर्ड
Share:

नई दिल्ली: इस बार दिल्ली में नवंबर में ही दिसंबर जैसी ठंड पड़ने लगी है। जी हाँ, बीते शुक्रवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो नवंबर में पिछले चौदह सालों में सबसे कम तापमान बताया जा रहा है। जी दरअसल दिल्ली में इस बार मौसम अलग-अलग रिकॉर्ड तोड़ने में लग चुका है। यहाँ मौसम में लगातार ठंड का अहसास हो रहा है।

बीते शुक्रवार को सफदरजंग मौसम केन्द्र में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीँ मौसम विभाग ने जो आंकड़े बताएं हैं उन्हें माने तो इससे पहले साल 2006 में 29 नवंबर की तारीख को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। ऐसा होने से चौदह सालों बाद नवंबर महीने की सबसे ठंडी सुबह शुक्रवार KI रही है। यह न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे है। बताया जा रहा है तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम होने पर शीतलहर जैसी स्थिति है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति हो सकती है।

आदमपुर ,बठिंडा और हिसार सबसे ठंडे स्थान रहे हैं। वहीँ मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में भी हल्की धुंध पड़ने के आसार हैं तथा मौसम खुश्क रहेगा । सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे कम पारा आदमपुर का रहा जहां न्यूनतम पारा पांच डिग्री , बठिंडा तथा हिसार छह डिग्री , फरीदकोट का पारा छह डिग्री, लुधियाना 10 डिग्री, अमृतसर आठ डिग्री , पटियाला 10 डिग्री , हलवारा आठ डिग्री, गुरदासपुर आठ डिग्री रहा।

सपा MLC के फ्लैट में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

करण जौहर से नाराज हैं मधुर भंडारकर, लगाया चोरी का आरोप

रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं कपिल देव, बताया टीम में इससे क्या समस्या होगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -