दिल्ली में कोरोना का कहर, केजरीवाल बोले - 5 जून तक तैयार होंगे 9500 बेड
दिल्ली में कोरोना का कहर, केजरीवाल बोले - 5 जून तक तैयार होंगे 9500 बेड
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात अनियंत्रित होते जा रहे हैं. हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में महामारी से निटपने के लिए पूरे बंदोबस्त हैं. उन्होंने कहा कि 5 जून तक कोरोना संक्रमितों के लिए 9500 बेड तैयार होंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ''दिल्ली में कोरोना के कुल 17386 मामले हैं. उसमें से 7846 लोग ठीक हो गए हैं 9142 लोग अभी भी बीमार हैं, 398 लोगों की जान जा चुकी हैं. 15 दिन में 8,500 मरीज़ बढ़े हैं लेकिन अस्पतालों में केवल 500 मरीज ही एडमिट हुए हैं. अधिकतर लोगों को हल्के लक्षण हैं और वो घर में ही ठीक हो रहे हैं. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ''हम एक App launch कर रहे हैं, जिससे सभी लोगों को कोरोना से जुड़े किस अस्पतालों में कितने बेड हैं इसकी जानकारियां मिलेगी ताकि किसी की असुविधा न हो.''

केजरीवाल ने कहा है कि ''9,142 मरीजों में से केवल 2,100 कोरोना मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी सब मरीज घर पर रह कर ही "Home Isolation" के जरिए अपना उपचार करवा रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''फर्जी वीडियो या जानकारियां फैलाने से हमारे डाक्टरों का मनोबल टूटता है और जनता में भ्रम उत्पन्न होता. ऐसे समय में ये सब करना ठीक नहीं.''

24 घंटे में 250 से अधिक मौतें, अब तक 1,73,763 लोग हुए संक्रमित

असम : अब तक 1000 से ​अधिक लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक ही दिन में मिले सर्वाधिक मरीज

जिस राज्य में कोरोना का हर मरीज हुआ ठीक, अब वहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 314 पहुंची

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -