अरविंद केजरीवाल को मिली धमकी- 'अपनी बेटी को बचा लो, हम उसको किडनैप कर लेंगे'
अरविंद केजरीवाल को मिली धमकी- 'अपनी बेटी को बचा लो, हम उसको किडनैप कर लेंगे'
Share:

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल को हाल ही में किडनेप करने की धमकी मिली है. बेटी को किडनेप करने का ये धमकी भरा ई-मेल मुख्यमंत्री केजरीवाल की ऑफिशल ई-मेल आईडी पर आया है. सूत्रों की माने तो ये मेल 9 जनवरी को भेजा गया है जिसमें सीएम केजरीवाल को संबोधित करके ये कहा गया है कि, 'आप अपनी बेटी को बचा सकते हो, तो बचा लो. हम उसको किडनैप कर लेंगे.'

हालाँकि अब तक ये नहीं पता चल सकता है कि आखिर ये ई-मेल भेजने वाले कौन है. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा के लिए Protective Service Officer (PSO) को तैनात किया गया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंप दी गई है.

अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सख्ती से पेश आ रही है. हाल ही में उनके एक अधिकारी ने बताया कि, 'ई-मेल पर सीएम केजरीवाल की बेटी को धमकी दी गई. फिर दूसरे ई-मेल में धमकीबाज़ ने कहा कि ये मज़ाक है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक वो कोर्ट से इजाजत के बाद मामले में FIR दर्ज करेंगे. वहीं, इस गुमनाम ई-मेल करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी गई है.'

केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा गाय के नाम पर राजनीति करने वाले उसे चारा भी नहीं देते

सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ आई 'आप', कहा हम देंगे आपका साथ

पंजाब में रैली के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे केजरीवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -