दिल्ली हिंसा पर बोले मनोज तिवारी, कहा- भड़काने वालों को चिन्हित किया जाए
दिल्ली हिंसा पर बोले मनोज तिवारी, कहा- भड़काने वालों को चिन्हित किया जाए
Share:

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. तिवारी ने कहा है कि ऐसे अवसर पर किसी को भी भड़काऊ भाषण देने से बचना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी में सभी लोगों को साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि वह शांति के लिए प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि सभी से कहा गया है कि कोई भी नेता ऐसी बात ना करे, जिससे भ्रम उत्पन्न हो और लोगों में गलत संदेश जाए. सभी को भड़काऊ बयान देने से बचने के लिए कहा गया है. मौजूदा हालात में कोई भी गलत बात करना सरासर गलत होगा. लोगों को भ्रमित करके भड़काया जा रहा है, जो लोग आम जनता को भड़का रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जाए.' 

इसके साथ ही तिवारी ने कहा कि, 'गृह मंत्री की मीटिंग में यह तय किया गया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा तीनों पार्टियों के नेता हिंसा रोकने के लिए पहल करें और पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे. प्रत्येक राजनीतिक दल को शांति स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए .पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह जनप्रतिनिधियों की ओर से किसी भी जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करें. हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी तक दिल्ली पुलिस की 73 कंपनियों को तैनात किया गया है.'

असम संधि : पैनल ने सीएम सोनोवाल को सौपी रिपोर्ट, आखिर क्या है उपबंध छह

दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक ख़त्म, अमित शाह बोले- नहीं होगी सुरक्षाबलों की कमी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी बोले- दिल्ली में कुछ उपद्रवी तत्व भड़का रहे हिंसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -