दिल्ली की आधी सीटों पर बीजेपी ने घोषित किये प्रत्याशी, बची सीटों पर आज घोषणा संभव
दिल्ली की आधी सीटों पर बीजेपी ने घोषित किये प्रत्याशी, बची सीटों पर आज घोषणा संभव
Share:

नई दिल्ली : बीजेपी ने राजधानी की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। चारों सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार देर शाम पार्टी की चयन समिति ने नाम जारी किए। 

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस से गठबंधन की आस टूटी, आज 'आप' उम्मीदवार भरेंगे नामांकन

ऐसे है फ़िलहाल स्तिथि 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली के बाकी तीन सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। वर्तमान सांसदों को ही दोबारा मौका देने के फैसले से स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस और आप के बीच चल रही गठबंधन की अटकलों पर भरोसा न करते हुए पार्टी हाईकमान ने पुरानी सूची पर ही विश्वास किया है। दरअसल पार्टी हाईकमान से जुड़े सूत्रों ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि गठबंधन को लेकर उम्मीदवारों की दो सूची तैयार की गई हैं। 

श्रीलंका बम धमाकों में मारे गए तीन भारतीय, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

नए चेहरों को मिल सकता है मौका 

जानकारी के मुताबिक एक सूची में ज्यादातर पुराने नाम हैं, जबकि दूसरी सूची में नए चेहरों को रखा गया है। रविवार तक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की स्थिति स्पष्ट न होने और नामांकन प्रक्रिया भी करीब होने के कारण भाजपा ने पुरानी सूची को जारी कर दी है। हालांकि पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम और नई दिल्ली सीट पर नए चेहरों को टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन तीनों में से दो सीट पर भाजपा नए उम्मीदवारों को उतार सकती है।

लोकसभा चुनाव: इंदौर सीट से चुनावी संग्राम में लालवानी, ताई ने दी ये प्रतिक्रिया

साध्वी प्रज्ञा ने कुछ इस तरह दिया चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब

समाप्त होगी अल्पेश ठाकोर की सदस्यता, कांग्रेस ने शुरू की प्रक्रिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -