Delhi Election 2025 : रेवड़ियों पर टीका दिल्ली का चुनाव, 8 फरवरी को बनेगी नई सरकार

Delhi Election 2025 : रेवड़ियों पर टीका दिल्ली का चुनाव, 8 फरवरी को बनेगी नई सरकार
Share:

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे के बाद प्रचार अभियान थम जाएगा। AAP, कांग्रेस और भाजपा तीनों ही पार्टियों ने दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। हर रोज़ कोई न कोई पार्टी जनता से नए-नए वादों की घोषणा कर सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। किसी ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है तो कोई महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा कर रहा है। ऐसे में हर रोज़ पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है कोई भी पार्टियां एक दूसरे को निचा दिखने में नहीं चूक रही है। कोई किसी को AAP-दा बता रहा है तो कोई किसी को झूठे वादे करने वाली पार्टी बता रहा है।

दिल्ली में प्रचार के अंतिम दिन रोड शो और रैलियों का होने जा रहा है। दिल्ली में भाजपा ने कुल 22 रोड शो किये है तो वही AAP ने 9 रोड शो और रैलियां की है। फिलहाल दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह समेत तमाम नेता प्रचार करेंगे। तो वहीं भाजपा की ओर से प्रचार के अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी वजीरपुर और शालीमार बाग में रोड शो करेंगे, जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करोल बाग, पटेल नगर और संगम विहार में रोड शो करेंगे। भाजपा ने भी सत्ता पाने को होड़ में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। आप से ज्यादा रोड शो और रैलियां की है। अब देखना ये है कि क्या 8 फरवरी को भाजपा दिल्ली की सत्ता पर कब्ज़ा जमा पति है या नहीं।

सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। सभी दल और नेता चुनाव प्रचार में जी जान से जुटे हुए हैं। वहीं आखिरी दिन होने की वजह से दिल्ली के सियासी माहौल में काफी हलचल है। सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई है। सबको इंतज़ार 8 फ़रवरी का है और सभी ये देखना चाहते हैं कि दिल्ली की जनता किसके सिर ताज सजाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा जबकी मतगणना 8 फरवरी को होगी।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -