चुनावी नतीजे आते ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएंगे: मनोज तिवारी
चुनावी नतीजे आते ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएंगे: मनोज तिवारी
Share:

नई दिल्ली। आप सभी जानते ही हैं कि आज दिल्ली की जनता का फैसला सामने आना वाला है। ऐसे में दिल्ली में किसकी सरकार होगी, इसकी तस्वीर साफ होने को है और एग्जिट पोल के नतीजे इशारा करते हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार होगी, लेकिन बीजेपी का दावा है कि Exit Polls इस बार दिल्ली में गलत साबित होंगे। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि, ''दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी को 48 सीटें मिलेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे आते ही शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सड़क से उठाया जाएगा।''

इसी के साथ एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, ''हम दिल्ली में 48 सीटें जीत रहे हैं। जैसे पहले कई बार एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए इस बार दिल्ली में भी ऐसा ही होगा।'' इसी के साथ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग प्रदर्शन पर की गई टिप्पणी पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि, ''सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है, लेकिन उन्हें पहले ही कड़ा कदम उठाना चाहिए था।''

आगे उन्होंने कहा कि 'जैसे ही चुनावी नतीजे आएंगे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी खुद ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएंगे।' इसी के साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी तीखे हमले किए और कहा कि 'आप और अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया, ईवीएम पर सवाल खड़े किए, जो उनका चरित्र है।'

केजरीवाल ने विरोधियों को मात देने के लिए चली चाल, बनाए ये खास वार रूम

आज इन 5 हाई प्रोफाइल सीटों के नतीजों पर रहने वाली है सबकी नजर

आज होगा दिल्ली का फैसला, सुरक्षा में तैनात हैं 30 हजार पुलिसकर्मी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -