गैस चैंबर बनती जा रही दिल्ली! आज से फिर बढ़ेगा प्रदूषण
गैस चैंबर बनती जा रही दिल्ली! आज से फिर बढ़ेगा प्रदूषण
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत अब तक नहीं मिल सकी है। यहाँ हवा की रफ्तार सुस्त है और इसके चलते आज यानि शनिवार को हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का खतरा है। जी दरअसल दिल्ली की हवा बीते शुक्रवार को भी बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इस समय दिल्लीवाले लगातार प्रदूषण भरी हवा में सांस ले रहे हैं और यह उनकी मज़बूरी है। बताया जा रहा है सुबह के समय कोहरा, बादल छाने और शांत पड़ी हवा के चलते बीते गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 के अंक पर था और इसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। 


वहीं उसके बाद शाम के समय दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद प्रदूषक कण कुछ हद तक बैठ गए। आपको हम यह भी बता दें कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 346 अंक पर रहा और इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। हालाँकि इसके एक दिन पहले की तुलना में इसमें 83 अंकों का सुधार हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है यहाँ शाम के पांच बजे हवा में पीएम 10 का स्तर 254 माइक्रोग्राम और पीएम 2.5 का स्तर 162 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। वहीं मानकों को माने तो, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2।5 का स्तर 60 से कम होना चाहिए। इसके अनुसार दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर अभी मानकों से ढाई गुने ज्यादा है। वहीं अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज यानि शनिवार को हवा की रफ्तार ज्यादातर समय शांत रहेगी। हवा चलेगी भी तो उसकी रफ्तार चार किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी। वहीं कल यानि रविवार को भी हवा की रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से नीचे ही रहने की संभावना है। 

प्रदूषण मीटर
वायु गुणवत्ता सूचकांक
02 दिसंबर    429
03 दिसंबर    346

यहां की हवा सबसे खराब
जहांगीरपुरी     409
नरेला             392
मुंडका           392
वजीरपुर         390
विवेक विहार   389

शिक्षा पर प्रदूषण का ग्रहण, हरियाणा के 4 जिलों में स्कूल बंद

दिल्ली प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने मानी केजरीवाल सरकार की यह बड़ी मांग

पाइप लाइन फटने से शुरू हुई दिल्ली में पानी की किल्लत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -