नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार की देर रात मियांवाली क्षेत्र में गोलियों की आवाज गूंज उठी। दरअसल यहां पर गैंगवार में एक एएसआई सहित 3 लोग मारे गए। हालांकि गैंगवाॅर में एक काॅन्स्टेबल घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र निवासी बवाना अपने दोस्त अरुण और अपने दो सुरक्षाकर्मियों के साथ कार में बैठा था। इसी दौरान रात करीब 11.15 बजे वहां कुछ बदमाश आए और ताबड़तोड़ कार में सवार लोगों पर फायर कर दिए।
फायरिंग से कार में बैठे लोग संभल नहीं पाए। गोली लगने के कारण वे लोग गंभीर घायल हो गए और इसी दौरान भूपेंद्र के साथ बैठे एएसआई विजय की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से भूपेंद्र और उसके दोस्त अरुण की भी मौत हो गई। घायल काॅन्स्टेबल सुदीप को चिकित्सालय पहुंचाया गया।
हमलावर हमले के बाद फरार हो गए। दरअसल भूपेंद्र कई आपराधिक प्रकरणों में लिप्त था। वह नामी बदमाश बताया जाता है। भूपेंद्र की सुरक्षा में तैनात एएसआई व काॅन्स्टेबल पर भी हमलावरों ने वार किए। गौरतलब है कि साउथ ईस्ट दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना इलाके में भी शूट आउट हो चुका है। इस शूट आउट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मनोज तिवारी के घर पर हमला , स्टाफ से मारपीट ,4 आरोपी गिरफ्तार
गड़बड़ी सिर्फ ईवीएम मे ही नहीं, पार्टी के अंदर भी - कुमार विश्वास
काफी मिन्नतों के बाद शहीद की माँ ने 25 लाख का चेक किया स्वीकार