अब वॉट्सऐप मैसेज डिलीट करना हो सकता है गैरकानूनी
अब वॉट्सऐप मैसेज डिलीट करना हो सकता है गैरकानूनी
Share:

नई दिल्ली: माना जा रहा है की स्मार्टफोन ऐप वॉट्सऐप से इन्क्रिप्टेड मैसेज डिलीट करना जल्द ही गैरकानूनी हो सकता है। व इसके लिए सरकार ने ड्राफ्ट जारी किया है. सरकार ने इस ड्राफ्ट में बताए गए भारत सरकार के मिशन, स्ट्रैटजी, ऑब्जेक्टिव्स और रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क पर आम यूजर्स की रॉय व महत्वपूर्ण सुझाव को 16 अक्टूबर तक मांगे हैं। व इस ड्राफ्ट में दर्ज बहुत सारी गाइडलाइन्स आम यूजर को चिंता में डाल देगी. व सरकार द्वारा इस नई ड्राफ्ट पॉलिसी में साफ तौर पर लिखा है कि बिजनेस करने वाली कंपनियां और कंज्यूमर इन्क्रिप्शन का इस्तेमाल स्टोरेज और कम्युनिकेशन के लिए कर सकती हैं, लेकिन उन्हें यह इन्क्रिप्शन भारत सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर ही होगा। 

देखा जाए तो वॉट्सऐप का रजिस्ट्रेशन भारत में नहीं है। ऐसे में अगर नए ड्राफ्ट के नियमों को मंजूरी मिली तो भारत का नागरिक होने के नाते आपको इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी। यह इजाजत तभी मिल सकती है, जब वॉट्सऐप भारत में रजिस्‍टर्ड हो जाए. भारत सरकार का कहना है की इस सरकारी विजन का प्रमुख उद्देश्य भारतीय इन्फॉर्मेशन सिक्युरिटी को बेहतर करना है. इस सरकारी ड्रॉफ्ट से 90 दिन से पहले वॉट्सऐप इन्क्रिप्टेड मैसेज डिलीट करना हो सकता है गैरकानूनी. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -