आइजेनहावर: भारत और अमेरिका के मध्य रक्षा संबंधों और तकनीक का समन्वय बढ़ रहा है। यह भारत के एक शुभ संकेत माना जा रहा है। हाल ही में भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को एक ऐसे विमान वाहक युद्धक पोत पर जाने का अवसर मिला जो कि परमाणु क्षमता से संपन्न है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी विदेशी नेता को इस पोत का निमंत्रण आसानी से नहीं मिल पाता है। यह पोत यूएसएस ड्वाईट डी आइजेनहावर का उन्होंने दौरा कर उसमें अपनाई जाने वाली तकनीक का अवलोकन किया।
दरअसल अमेरिका के रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने स्वयं ही भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को निमंत्रण भेजा। विमान वाहक का दौरा कर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसकी खूबियां जानीं। इस पोत पर उन्होंने 4 घंटे बिताए।
अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अभियानों में सहायता पहुंचाने हेतु इस पोत को काम में लिया जा चुका है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसे बेहद सुखद बताया। उन्होंने कहा कि यह तकनीक और गति का बेहतर संयोजन था।