बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण के बारे में सभी जानते है कि वे अपने पिता के बहुत करीब है. लेकिन इसका एक और उदहारण हाल ही में फिल्म फेयर अवार्ड फंक्शन के दौरान दिखाई दिया. दरअसल इस अवार्ड के दौरान दीपिका ने अपने पिता की एक चिट्ठी पड़ी जिसमे उन्होंने अपने संघर्ष को बयां किया था. इस चिट्ठी को पड़ते हुए दीपिका की आखो में आंसू आ गए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया. इसमें दीपिका के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है.
दीपिका के पिता के द्वारा लिखा यह पत्र इतना भावुक था कि दीपिका के साथ इस फंक्शन में मौजूद सब लोग इमोशनल हो गए. इस बात के बाद कुछ लोगो की आखे नम हो गई. दीपिका को अपनी फिल्म पीकू के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. इस समय दीपिका हॉलीवुड फिल्म XXX: The Return of Xander केज की शूटिंग के लिए कनाडा में है.
इस फिल्म में वे विन डीजल के साथ में नजर आएँगी हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इससे पहले दीपिका फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आई थी. जिसमे उनके अभिनय की काफी प्रसंशा की गई. फिल्म में उनके साथ में रणवीर सिंह और पिरयंका चोपड़ा भी नजर आये.