गुस्से से लाल हुईं दीपिका, कहा- 'सेलिब्रिटीज को बेवकूफ समझना बंद करें'
गुस्से से लाल हुईं दीपिका, कहा- 'सेलिब्रिटीज को बेवकूफ समझना बंद करें'
Share:

देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा है और इस लॉकडाउन में आम हो या खास सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में स्टार्स इसमें समय बिताने और जनता को जागरूक करने के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं और सेलेब्स को ट्रोल करने में लगे हुए हैं. ऐसे में लॉकडाउन में सेलेब्स की हरकतों की आलोचना के बारे में दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक वेबसाइट से बात की. वहीं इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि. ''लोगों को सेलिब्रिटीज को बेवकूफ समझना बंद कर देना चाहिए. ऐसा नहीं है कि एक्टर्स आजकल के हालात को नहीं सोच रहे हैं. बाकी लोगों की तरह स्टार्स भी अपनी बेस्ट कोशिश कर रहे हैं.''

इसी के साथ आपको बता दें कि दीपिका खुद भी कुकिंग, सफाई और चीजों को ठीक करते हुए समय बिता रही हैं और इसी को लेकर उन्होंने बताया कि, ''डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारी से निकलने की वजह से उनके लिए लॉकडाउन में रहना बहुत ज्यादा मुश्किल बात नहीं है.'' आगे जब दीपिका से सेलिब्रिटीज के बर्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक मैगजीन के आर्टिकल में लिखा था कि दुनिया में फैली महामारी के समय सितारों को अपने मुंह बंद रखने चाहिए और अपनी सोच को ज्यादा जाहिर नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि अलग लोग चीजों को अलग तरह से लेते हैं. लोगों को ये सोचना बंद कर देना चाहिए कि एक्टर्स बेवकूफ होते हैं. वे कहती हैं कि हममें से ज्यादातर लोग समझदार हैं और सोचने समझने की अच्छी क्षमता रखते हैं. उन्हें लगता है कि हमें पता है कि क्या हो रहा है. सभी हालात की गम्भीरता को समझते हैं.'

इसी के साथ आगे दीपिका ने कहा, 'हम सभी घर में रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं, देश की ओर अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इससे आगे हम और क्या कर सकते हैं?' आगे बात करते हुए दीपिका ने यह भी कहा कि, 'इस समय सभी को सहानुभूति की जरूरत है और सभी सहानुभूति जता रहे हैं. कोई सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कर रहा है इस बात से क्या फर्क पड़ता है. ये सभी की अपनी सोच पर निर्भर करता है. सभी लोग कंटेंट नहीं चाहते लेकिन जो लोग मानसिक रूप से परेशान हैं वो अपनी सोच से भागने के लिए इसकी जरूरत रखते हैं.'

कोरोना वायरस के बीच रिलीज हुआ गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया', नजर आए कई सेलेब्स

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, है प्राईवेट अस्पताल में भर्ती

बैली डांस सीख रहीं हैं शाहरुख़ खान की बेटी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -