रियलिटी शो बिग बॉस 10 वे सीजन का प्रोमो जो की पूर्व में ही हम निहार चुके है. व देखा जाए तो इस सीजन के शो में अब हमे आम लोग भी दिखाई देंगे. इसके 10 वे सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले है. इस शो में बहुत सी हस्तियों के बारे में जानने को मिला है.
प्रशंसकों ने बिग बॉस शो में आने लिए बहुत से मेल किये थे इसलिए निर्माता ने इस बार सभी के लिए बिग बॉस का दरवाजा खोल दिया है. बिग बॉस हर सीजन में किसी ना किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहता है. तथा अभी इस शो में हमे अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है जो की अपने शानदार लुक में हमे नजर आ रही है.
वैसे भी इसमें उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस सुर्खिया बटोर रही है. लेकिन उनकी इस ड्रेस के पीछे का भी एक राज हमे पता चला है. दरअसल बिग बॉस10 के पहले एपिसोड में दीपिका ने जो ड्रेस पहन रखी है वह हॉलीवुड टीवी स्टार काइली जेनर की ड्रेस से बिल्कुल मेल खा रही है.