प्रतिबंधित होने के बाद भी नही हारी दीपा उठाया ऐसा कदम हर कोई हो गया दंग
प्रतिबंधित होने के बाद भी नही हारी दीपा उठाया ऐसा कदम हर कोई हो गया दंग
Share:

डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 21 माह का प्रतिबंध झेल रही भारतीय जिम्नास्टिक स्टार दीपा कर्माकर ने शनिवार को कहा कि केस बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिए उन्होंने अस्थायी निलंबन स्वीकार कर लिया था । कर्माकर ने यह भी बोला है  कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ हिजेनामाइन (एस3 बीटा2) का सेवन किया जो विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित लिस्ट में है ।

बता दें की कर्माकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘ मैने अनजाने में उसे लिया और मुझे पता नहीं कि उसका स्रोत क्या रहा । मैने अंतरराष्ट्रीय महासंघ के साथ केस बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिये अस्थायी निलंबन स्वीकार कर लिया।'' कर्माकर के डोप नमूने ITA द्वारा प्रतिस्पर्धा से इतर लिये गए । ITA इंटरनेशनल जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) के डोपिंग निरोधक कार्यक्रम का जिम्मा संभालने वाली स्वतंत्र एजेंसी है । कर्माकर का प्रतिबंध इस वर्ष दस जुलाई को खत्म होगा क्योंकि उसके नमूने 11 अक्टूबर 2021 को लिये गए थे । RIO ओलंपिक 2016 में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही कर्माकर 2017 में सर्जरी के उपरांत से चोटों से जूझ रही है । उनका आखिरी टूर्नामेंट बाकू में 2019 वर्ल्ड कप था । कर्माकर ने बोला है कि डोपिंग मामला उसके जीवन की सबसे कठिन जंग थी । 

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि ,‘‘ मुझे नहीं पता कि वह मेरे शरीर में किस तरह आया । यह मेरे जीवन की सबसे कठिन मानसिक लड़ाई थी। ऐसी लड़ाई जो किसी को भी तोड़ पाएगी ।'' उन्होंने बोला है कि‘‘ मैने 2017 और 2019 में सर्जरी कराई और मैदान पर लौटने के उपरांत फिर एक और झटका लगा । मैं अब मजबूती से वापसी कराना चाह रही हूं ।'' कर्माकर ने खुशी जताई कि मामला सहमति से सुलझ गया है और अब वह जुलाई में वापसी करने वाली है । उन्होंने बोला है ,‘‘ यह मेरे जीवन की सबसे कठिन लड़ाई का अंत था । मेरा निलंबन तीन महीने कम कर दिया गया और ढाई महीने पीछे से गिना जाने वाला। मैं वापसी के लिये बेकरार हूं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने कैरियर में कभी भी प्रतिबंधित दवा के सेवन के बारे में सोचा भी नहीं । मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगी जिससे मेरा या देश का नाम खराब हो ।'

भारत के इस फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, नहीं खेलेगा 2023 का ODI वर्ल्ड कप !

शिखर धवन को कोर्ट से बड़ी राहत, पत्नी आयशा को अदालत ने दिया ये आदेश

Hockey India में काल्डास और ऐकमैन मुख्य कोच की दौड़ में हुए शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -