दीनदयाल धाम से प्रेरणा लेने की जरूरत : पीएम मोदी
दीनदयाल धाम से प्रेरणा लेने की जरूरत : पीएम मोदी
Share:

मथुरा/दीनदयाल धाम : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रीक गठबंधन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई रैली में कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के आदर्शो से प्रेरणा लेकर ही कई योजनाओं की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर पंडित जी ने सादगी में जीवन बिताया, वह धाम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। नंगला चंद्रभान में पं. दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी ने कहा कि देश के किसी भी कोने में पर्यावरण की रक्षा कैसे करनी चाहिए, महिला सशक्तीकरण कैसे हो, किसी गांव का समुचित विकास कैसे हो, यह दीनदयाल जी के जीवन से सीखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीनदयाल धाम की इस पवित्र जगह पर आने का अवसर मिला, इसका मैं सदैव आभारी रहूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मैंने स्वयं दीन दयाल धाम आने का आग्रह किया था। इसके साथ ही अटल जी के गांव जाने और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के गांव जाने की बात जेहन में आई थी, मोदी ने कहा, "दीनदयाल धाम से जो प्रेरणा मिलेगी, वह आगे आने वाले समय में काफी काम करेगी। जिस संकल्प को लेकर हम चले हैं, उसमें एक नया संचार होगा।"

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -