सर्राफा बाजार : सोना चांदी की कीमत में आई गिरावट
सर्राफा बाजार : सोना चांदी की कीमत में आई गिरावट
Share:

आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने और वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों से राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सोने का भाव 100 रुपए घटकर 27,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और 25 रुपए घटकर 37,025 रुपए किलो पर बोली गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के साथ-साथ मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर रहने से बहुमूल्य धातुओं में तेजी का रुख थम गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,200.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.46 प्रतिशत घटकर 16.08 डॉलर प्रति औंस रह गई।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त डॉलर के मुकाबले रुपए में सुधार होने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई, क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपए के सुधरने से आयात कुछ सस्ता हो गया। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रपया 1 माह के उच्च स्तर 63.55 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 100-100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 27,100 रुपए और 26,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। गत 2 सत्रों में इसमें 270 रुपए की तेजी आई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -