देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में गिरावट आई है. 20 मई को समाप्त सप्ताह में यह घटकर 360.90 अरब डालर पर आ गया. इससे पूर्व सप्ताह में यह 361.02 अरब डालर था. रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार समीक्षा अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 336.93 अरब डालर पर रहीं. स्वर्ण भण्डार का मूल्य 20.04 अरब डालर के स्तर पर पहुँच गया.
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 54 लाख डालर घटकर 1.49 अरब डालर दर्ज किया गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य घटकर 2.42 अरब डालर पर रहा.13 मई को समाप्त सप्ताह में यह 2.43 अरब डालर पर था.
सेंसेक्स 26 हजार के पार मुम्बई- देश के शेयर बाजार में गुरूवार को मजबूती का रुख देखा गया. सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 131.36 अंकों की बढत के साथ 26012.53 पर और निफ्टी भी इसी स