style="text-align: justify;">मुंबई : जेडीयू अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने हाल ही में देश के पद्मभूषण सम्मानों और सम्मानजनक नागरिकों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है. शरद यादव ने कहा है कि, "पद्मभूषण सम्मान सिर्फ मक्कार और बेईमान लोगों को ही मिलता है." शरद यादव के अनुसार पद्मभूषण सम्मान आज तक किसी गरीब या आदिवासी व्यक्ति को नहीं मिला है. यह सम्मान सिर्फ बड़े लोगों को ही मिला है. शरद यादव के इस बयान से बड़ा विवाद मच सकता है.
गौरतलब है कि सरकार किसी नागरिक को अपने क्षेत्र में कुछ अच्छा करने पर पद्म पुरस्कार के लिए चुनती है, जिसे राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह आयोजित करके पद्म सम्मान दिया जाएगा. शरद पवार ने यह बात मुंबई में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही. गौरतलब है कि शरद यादव इससे पहले भी अपने विवादित विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों रहे है.
कुछ दिनों पहले शरद यादव ने सांवली सूरत पर भी सवाल उठाया था. जिसके कारण काफी विवाद हुआ था. शरद यादव के इस बयान को नारी सम्मान से भी जोड़कर देखा गया था. नया विवादित बयान पद्म पुरस्कारों पर है और जाहिर है, इस पर भी बवाल तो होगा.