मुंबई डोंगरी हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ कर हुई 13
मुंबई डोंगरी हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ कर हुई 13
Share:

मुंबई : मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां पर चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। राहत एवं बचाव कार्य बुधवार को भी जारी हैं। डोंगरी इलाके में ध्वस्त इमारत के मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बचावकर्मियों ने मलबे से बुधवार को दो और शव निकाले, जिससे हादसे में मरने वालों की संख्‍या 11 से बढ़कर 13 हो गई है। बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के मुताबिक, मृतकों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्‍चे शामिल हैं। हादसे में 9 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जिन्‍हें उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया है, जबकि 40 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है।

मंगलवार पूरे दिन-रात चले बचाव कार्य, बुधवार सुबह को भी जारी है। संकरी गली में हादसा होने के कारण राहतकर्मियों को हादसा स्थल पर पहुंचने में दिक्‍कतें हुईं, जिसके कारण राहत एवं बचाव कार्यों में थोड़ी मुश्किलें भी आईं। इस बीच महाराष्‍ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के साथ-साथ उनका मेडिकल खर्च राज्‍य सरकार द्वारा उठाने की बात भी कही।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राधिका आप्टे के इंटिमेट सीन, जानें मांजरा

Street Dancer 3d के सेट पर वरुण धवन के साथ हुआ हादसा

Dil Janiye Song : जुनूनी प्रेम कहानी 'पहलवान' का गाना हुआ रिलीज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -