इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित एमवाय अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत से गुस्साये मृतक के परिजनों ने न केवल हंगामा बरपाया वहीं परिजनों द्वारा तोड़फोड़ करने का भी मामला सामने आया है।
जानकारी मिली है कि गुस्साये लोगों ने उन चिकिस्कों को भी पीट दिया, जो घटना के वक्त ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि चंदन नगर निवासी मोहम्मद सलीम बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहा था। शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई तो परिजन भड़क उठे। परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को मौत की सूचना दी थी, इसके बाद लोगों की भीड़ अस्पताल में लग गई।
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही सलीम की मौत हुई है, लेकिन इस बात से चिकित्सक साफ इनकार कर रहे है। चिकित्सकों का कहना है कि सलीम का बेहतर इलाज किया गया था, लेकिन उसकी मौत बीमारी बढ़ने के कारण हुई है। बताया गया है कि सलीम आईसीयू में भर्ती था। हंगामा बरपने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामला जांच में लिया है।