रजनीकांत, चिरंजीवी को एक्टिंग सिखाने वाले इस तेलुगु कलाकार का निधन
रजनीकांत, चिरंजीवी को एक्टिंग सिखाने वाले इस तेलुगु कलाकार का निधन
Share:

हैदराबादः दक्षिण भारत और खासकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा देवदास कनकाला का निधन हो गया। उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दक्षिण सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार्स रजनीकांत, चिरंजीवी और राजीव प्रसाद समेत कई अभिनेताओं को प्रशिक्षण दिया था। देवदास कनकाला कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका किम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां 2 अगस्त की दोपहर उनकी मौत हो गयी।

देवदास कनकाला ने अपने करियर का आगाज ड्रामा डायरेक्टर के रूप में की थी, बाद में फिल्म डायरेक्शन की ओर चले गये। देवदास कनकाला का जन्म 30 जुलाई 1945 को हुआ था। देवदास कनकाला के पिता का नाम तातय्या नायडू और माता का नाम महालक्ष्म्म्मा था। देवदास कनकाला के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम राजीव कनकाला और बेटी की नाम श्रीलक्ष्मी कनकाला। राजीव कनकाला खुद एक जाने पहचाने तेलुगु फिल्म एक्टर-डायरेक्टर हैं। उन्होंने प्रसिध्द टीवी एंकर सुमा के साथ शादी की है।

देवदास कनकाला हैदराबाद में एक एक्टिंग स्कूल भी चलाते थे जो अभी भी है। इसी एक्टिंग स्कूल में उन्होंने साउथ के दिग्गज सुपरस्टार्स को एक्टिंग का प्रशिक्षण दिया था। देवदास के अतिरिक्त हाल ही में एक कन्नड़ एक्ट्रेस शोभा की कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। वो टेलीविजन शो मगालु जानाकी में नजर आ चुकी हैं। हादसे के वक्त एक्ट्रेस मंदिर के लिए जा रहीं थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो शोभा कई लोगों के साथ बनशंकरी मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं। बागालकोट जिले में चित्रदुर्ग के इस मंदिर के जाने के क्रम में ही उनके साथ ये दुर्घटना हुआ।

केंद्र सरकार के इस ख़ास अभियान से जुड़े आमिर खान, पत्नी का भी मिला साथ

विवादों में अक्षय का 'मिशन मंगल', इस राजनीतिक पार्टी ने दी सीधी धमकी

सुपर-30 : सक्सेस पर बोले असली 'आनंद', कहा- लोगों में सकारात्मक सोच पैदा की

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -