पुण्यतिथि विशेष: जाने- बापू के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
पुण्यतिथि विशेष: जाने- बापू के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Share:

भारत के राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू और ना जाने कितने ही नामो से पहचाने जाने वाले और हमेशा अहिंसा और सच्चाई का साथ देने वाले मोहनदस करमचंद गाँधी की जयन्ती को आज पूरा देश शहीद दिवस के रूप मे मना रहा हैं. आज ही के दिन साल 1948 मे देश को आजादी दिलाने के बाद बापू ने अंतिम साँस ली थी. आज इस मौके पर हम आपको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन से जुड़ी कुछ अहम् और खास बातें बता रहे हैं....

बापू के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें...

-  बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर मे हुआ था. बापू हिंदू-गुजराती मोध बनिया वैश्य परिवार से ताल्लुक रखते थे. 
- जब बापू पांच वर्ष के थे. तब उनके परिवार ने पोरबंदर से राजकोट की ओर पलायन किया. बापू के पिता राजकोट मे ही दीवान थे.
- बापू ने 9 वर्ष की उम्र मे स्कूल जाना प्रारम्भ किया था, वहीं 11 वर्ष की उम्र मे उन्होंने हाई स्कूल मे प्रवेश किया. 
- बापू की शादी बेहद ही कम उम्र मे हो गई थी. 13 वर्ष की उम्र मे उनकी शादी कस्तूरबा माखनजी कपाडिया (कस्तूरबा गांधी) से हुई. 
- 16-17 वर्ष की उम्र मे वे पहली बार पिता बने थे. लेकिन, बच्चे के जन्म के बाद ही बच्चे की मौत हो गई थी. बाद मे बापू के 4 और बेटो ने जन्म लिया. 
- 1888 में उन्होंने भावनगर के सामलदास कॉलेज में एडमिशन लिया था. गरीबी के कारण बापू ने बीच मे ही कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी. 
- देश को आजादी दिलाने मे महात्मा गाँधी ने सबसे बड़ा और अमूल्य योगदान दिया था.  
- पूरी दुनिया आज बापू को राष्ट्रपिता के नाम से जानती हैं, परन्तु क्या आप जानते हैं उन्हें यह उपाधि किसने दी थी. बापू को सर्वप्रथम 6 जुलाई 1944 को 'राष्ट्रपिता' कहकर सुभाष चंद्र बोस ने संबोधित किया था. नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने रेडियो रंगून से महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' कहकर सम्बोधित किया. 
- महात्मा गाँधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने की थी. 
- बापू की शव यात्रा करीब 8 किलोमीटर लम्बी थी. शवयात्रा मे 10 लाख लोग शरीक हुए थे. वहीं, करीब 15 लाख लोग रास्ते में खड़े थे.
- बापू के नाम पर जहाँ भारत मे कुल 53 बड़ी सड़कों का नाम हैं. वहीं, विदेशों मे यह आंकड़ा 48 हैं. 

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि आज, शहीद दिवस के रूप में नमन करेगा देश

नहीं होगी महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच’; एमिकस क्यूरी

लखनऊ: शराब के विरोध में महिलाएं फिर सड़क पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -