इस्तांबुल आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों के शव पहुंचे भारत
इस्तांबुल आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों के शव पहुंचे भारत
Share:

नई दिल्ली : नए साल की पार्टी के दौरान इस्तांबुल के रियान नाइट क्लब में हुए आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए थे. मारे गए भारतीय में एक 'रोर' मूवी के प्रोड्यूसर अबीस रिजवी है, जब कि दूसरी गुजरात की डिजाइनर खुशी शाह है. इन दोनों के शव भारत पहुंच गए हैं. इस दोनों के मारे जाने की खबर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी थी.

उन्होंने ट्वीट किया था कि मेरे पास तुर्की से बुरी खबर है. हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए है. इसके बाद अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, "पूर्व राज्यसभा सांसद के बेटे अबीस रिजवी और गुजरात की खुशी शाह इस हमले में मारे गए."

गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 39 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में 16 विदेशी और 5 तुर्क थे. क्लब में कम से कम 700 लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. इस हमले के बाद कई घबराये लोगों ने खुद को बचाने के लिए बॉसफोरस नदी में छलांग लगा दी थी.

शिल्पा व राज ने डिजाइनर खुशी की मौत पर दुःख व्यक्त किया....

तुर्की में हुआ नए साल का पहला आतंकी हमला..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -