दिल्ली में गणेश चतुर्थी पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं: DDMA
दिल्ली में गणेश चतुर्थी पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं: DDMA
Share:

नयी दिल्ली: गणेश चतुर्थी का पर्व आने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में हर राज्य इस त्यौहार को लेकर तैयारियों में लगा हुआ है। अब इसी बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा है कि, 'कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में गणेश चतुर्थी पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी जाएगी।'

जी हाँ, बीते मंगलवार को डीडीएमए की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान के अनुसार, 'जिला मजिस्ट्रेट और पुलिए उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि भगवान गणेश की प्रतिमाएं टेंट और पंडाल में नहीं स्थापित की जाएं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी धार्मिक अथवा सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ नहीं जमा हो।' मिली जानकारी के तहत आगे बयान में यह भी कहा गया कि 'किसी तरह का जुलूस निकालने की भी मंजूरी नहीं दी जाएगी।'

वहीँ डीडीएमए ने लोगों से यह पर्व घरों में मनाने को कहा है। इसी के साथ यह भी बयान में कहा गया कि इसी माह गणेश चतुर्थी है और कोविड-19 के हालात तथा लोगों के इकट्ठा होने पर लगी पाबंदियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पर्व से जुड़ा कोई भी आयोजन सार्वजनिक तौर पर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आप सभी को बता दें कि दिल्ली के अलावा भी हर राज्य अपनी तरफ से तैयारियों में लगा हुआ है। महाराष्ट्र में भी इस पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर छाई रुबीना दिलैक, तस्वीरें शेयर कर अपने बॉडी वेट को लेकर कह डाली ये बात

भोपाल: मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाते ही हुई लड़की की मौत

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी बड़ी बैठक, किसानों को मिल सकता है बड़ा लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -