दूरदर्शन के सीरियल्स जिसे हम आज भी याद करते हैं
दूरदर्शन के सीरियल्स जिसे हम आज भी याद करते हैं
Share:

आज से करीब 20 - 25 साल पहले टीवी पर चैनल के नाम पर सिर्फ दूरदर्शन हुआ करता था. उस समय ना तो घर में चैनल को बदलने के लिए रिमोट को लेकर झगडे होते थे और ना ही कोई रियलिटी शो या इंग्लिश फिल्मे हुआ करती थी. सारा परिवार मिलकर सिर्फ एक ही चैनल बड़े चाव से देखता था. आज इतने साल बीत जाने के बाद भी दूरदर्शन के कुछ टीवी सीरियल्स ऐसे हैं जो अभी भी हमारी यादों में बेस है और हम उन्हें मिस करते है. 

1. शक्तिमान: आज भी यदि कोई गलती कर देता हैं तो लोग मजाक में कह जाते है 'सॉरी शक्तिमान'. शक्तिमान सही मायने में एक देशी हीरो था. यह हीरो बच्चो से लेकर बड़ों तक का फेवरेट हुआ करता था. आज भी शक्तिमान घर घर में जाना माना नाम हैं. 

2. शाका लाका बूमबूम: जब यह सीरियल आया था तो हर बच्चे का बस एक ही सपना होता था, काश वह शाका लाका बूम बूम वाली पेन्सिल किसी तरह से मिल जाए. बच्चो में इस सीरियल और जादुई पेन्सिल को लेकर जबरदस्त क्रेज था. 

3. ओम नम: शिवाय: मैं समय हूं.... यह लाइन हर एपिसोड के पहले तीन मिनट तक चला करती थी, जो काफी फेमस हो गई थी. इस धार्मिक सीरियल को पूरा परिवार साथ मिलकर देखता था. कई लोग तो इसी समय पूजा पाठ भी किया करते थे. 

4. डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी: जासूसी से भरे कारनामो वाला यह सीरियल की अपनी ही एक फैन फॉलोइंग थी. यह बंगाली जासूस घर घर में जाना माना नाम बन गया था. 

5. चन्द्रकान्ता: देवकी नंदन की किताब चंद्रकांता पर आधारित सीरियल चंद्रकांता 1994 में शुरू हुआ था और इसे खूब पसंद किया गया था. लेकिन कुछ विवादों के चलते 1996 में इसे बंद करना पड़ा. हालांकि यह शो बाद में स्टार प्लस और सोनी टीवी पर भी चला था. 

6. मालगु़डी डेज: मालगु़डी डेज की कहानियां आर के नारायण के कामों से प्रेरित थी. यह 1986 में शुरू हुआ था जिसके अंदर चर्चित कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के स्केच औऱ कार्टूनों का भी इस्तेमाल किया गया था. यह सीरियल अपने आप में एक मास्टर पीस था और आज भी कई फिल्म स्कूल इसे स्टूडेंट को स्टडी के लिए दिखाते हैं. 

7. श्रीमान श्रीमती: यह उस समय दूरदर्शन का सब से फनी शो हुआ करता था. अपनी प़डोसन पर लाइन मारने की तरकीबें सिखाने वाला यह सीरियल 1995 में शुरू हुआ था. इसी सीरियल के कांसेप्ट पर आधारित आज की तारिक में एंड टीवी का सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं; खूब चल रहा हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -