बेटी ने चली खौफनाक चाल, पहले की माँ की हत्या और फिर कर लिया खुद को घायल
बेटी ने चली खौफनाक चाल, पहले की माँ की हत्या और फिर कर लिया खुद को घायल
Share:

आजकल आने वाले अपराध के मामले सभी को हैरान करते हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह हरिनगर इलाके का है. इस मामले में एक महिला ने झगड़े के दौरान खुद अपनी 81 वर्षीय मां की पिटाई कर हत्या कर दी है. वहीं खबरों के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए उसने खुद को घायल कर दिया और सड़क पर चली गई. वहीं जब सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला के पास पहुंची तो उसने पुलिस के मां के द्वारा घायल किए जाने की बात कही.

इस मामले में मिली जानकारी के तहत महिला का झूठ उस वक्त सामने आ गया जब उसके बयान की पुष्टि करने पुलिस हरिनगर एफ पॉकेट स्थित एमआईजी फ्लैट पहुंच गई, जहां उन्हें फ्लैट में खून से लथपथ महिला की मां की लाश मिली, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे. वहीं उसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि, ''झगड़े के दौरान उसी ने हत्या को अंजाम दिया है.''

इस मामले में मायापुरी थाना पलिस को शनिवार रात सूचना मिली थी कि ''नांगल राया सब्जी मंडी के सामने सड़क पर एक महिला घायल अवस्था में बेसुध पड़ी है. मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्हें खून से लथपथ आरोपी महिला सड़क किनारे बेसुध मिली. महिला को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया. उस समय वह कुछ भी जानकारी देने की स्थिति में नहीं थी. सामान्य होने पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि, ''वह अपनी मां के साथ हरिनगर एफ पॉकेट स्थित एमआईजी फ्लैट नंबर 36 ए में रहती है.''

इस मामले में आगे पुलिस ने बताया, ''उसका उसकी मां से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद मां ने ही उसपर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और उसे घर से निकाल दिया है. महिला के बयान की पुष्टि करने जब पुलिस की टीम फ्लैट में पहुंची तो उन्हें फ्लैट का दरवाजा खुला मिला. आवाज लगाने पर भी किसी के नई आने पर जब पुलिस टीम अंदर घुसी तो पाया कि मां खून से लथपथ स्थिति में जमीन पर पड़ी है.'' इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

तीन पोर्न साइटों पर अपलोड किया लड़की का नंबर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारतीय मूल के शख्स को ब्रिटेन में 15 साल की सजा, जाने क्या था मामला

बिल गेट्स की पत्नी की कंपनी बताकर करोडो की ठगी, आरोपी फरार

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -