मुंबई : फेसबुक पर पनपा प्यार एक लड़की के सिर पर इस कदर परवान चड़ा कि उसने अपने पिता को लाखो का चूना लगा दिया. प्यार में अंधी हो चुकी लड़की ने बिना कुछ सोचे समझे पिता की गाढ़ी कमाई फसबूकिया प्रेमी के हवाले कर दी.
जानकारी के मुताबिक मामला मुंबई के उल्हासनगर कैंप-5 का है. यहां ऑटोमोबाइल वर्कशॉप चलाने वाले संतोष की 20 वर्षीय बेटी फेसबुक पर एक युवक के संपर्क में आ गई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों में दोस्ती हो गई. लगातार चैटिंग के बाद दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तब्दील हो गई. प्यार में लड़की इस कदर अंधी हो गई कि वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए कुछ भी करने को तैयार थी.
संतोष अपनी बेटी पर बहुत भरोसा करते थे और वह अपनी मेहनत से कमाया हुआ एक एक रुपया पूजा को संभालने के लिए देते थे. इसी बात का फायदा उठाते हुए प्रेमी ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर बताते हुए लड़की से मदद मांगी. प्यार में पागल हो चुकी लड़की ने बिना कुछ सोचे समझे पिता की मेहनत का एक एक रुपया युवक के हवाले कर दिया. लड़की के पिता ने जब एक दिन अलमारी खोलकर देखा तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई. बेटी से पूछने पर सच्चाई का पता चला. संतोष ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराइ. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
दक्षिण कश्मीर में हुई 24 घंटे में लूट की तीसरी वारदात
जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के अंदर बैंक को लूटने का चौथा मामला आया सामने
बाहुबली 2 देखने पहुंचा शातिर लुटेरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
काम ख़त्म कर घर लौट रहे बैंक कर्मचारी की हत्या