डैट्सन लांच करेगी रेडी-गो का AMT वर्जन
डैट्सन लांच करेगी रेडी-गो का AMT वर्जन
Share:

कार निर्माता कंपनी डैटसन अब अपनी छोटी कार रेडी-गो के 1.0 लीटर वैरिएंट को AMT ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करने जा रही है. नए साल के मौके पर कंपनी इस नई कार को जनवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रेडी-गो 1.0 लीटर AMT में भी रेग्यूलर वेरिएंट वाले सभी फीचर मौजूद रहेंगे. कंपनी अपने इस नई कार को डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, सीटों पर रेड हाइलाइटर, सीडी प्लेयर, यूएसबी, ऑक्स-इन, ड्राइवर साइड एयरबैग और ऑल-ब्लैक केबिन के साथ लैस किया है.

उम्मीद की जा रही है कि रेडी-गो का AMT वर्जन मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा होगा. भारतीय बाजार में उतरने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला मारुती की ऑल्टो K10 और रैनो की क्विड से होगा. आपको बता दें कि ऑल्टो K10 के AMT मॉडल की कीमत 3.30 लाख रुपये से लेकर 4.09 लाख रूपए राखी गयी है.

जबकि क्विड ऑटोमेटिक की मूल्य 3.49 लाख रुपये से लेकर 4.24 लाख रुपये तक जाती है. वहीं डैटसन ने रेडी-गो के 1.0 लीटर वैरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे है कि इस कार को 3.25 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए के बीच पेश किया जा सकता है.

 

 

 

टाटा सफारी पर मिल रही 1 लाख तक की छूट

नए रंग रूप में पेश होगी बजाज डोमिनार 400

भारतीय सड़कों पर वापस आ रही दमदार BSA मोटरबाइक्स

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -