भारत में Datsun के इस नए वेरियंट की बुकिंग हुई शुरू, जानिए डिटेल्स
भारत में Datsun के इस नए वेरियंट की बुकिंग हुई शुरू, जानिए डिटेल्स
Share:

वाहन निर्माता कंपनी Datsun ने अपनी 2019 Datsun GO और GO+ की आने वाली CVT ऑटोमैटिक वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है. यानी आप Datsun GO CVT और GO+ CVT को Nissan और Datsun के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 11,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी. हालांकि, इनका CVT वर्जन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर 2019 के पहले या दूसरे सप्ताह में ये भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Burgman Street से TVS Ntorq कितनी है अलग, जानिए तुलना

दोनों ही कारों के टॉप एंड T और T(O) वेरिएंट्स में ही CVT का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनके मैनुअल मॉडल के मुकाबले इनके CVT वर्जन की कीमत करीब 50,000 रुपये ज्यादा होगी. इसके अलावा इनके CVT वेरिएंट्स में मैनुअल वैरिएंट्स जैसे ही फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, Datsun GO और GO+ CVT फ्रंट और साइड के क्रैश परफॉर्मेंस को पहले के मुकाबले ज्यादा इनहैंस किया गया है.Datsun GO और GO+ CVT में हाल में पेश किया गया फर्स्ट इन क्लास सेगमेंट Vehicle Dynamic Control (VDC) फीचर मिलेगा. इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स के साथ स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.दोनों ही गाड़ियों में पावर के लिए आपको 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसका इंजन 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया गया है.

Destini 125 या Access 125 में से कौन सा स्कूटर है ग्राहकों के लिए किफायती और पावरफुल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2019 Datsun Redigo अब AIS-145 सेफ्टी मानकों से अपडेट हो गई है. सुरक्षा की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इससे पहले मार्च महीने में कंपनी ने इसमें ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए थे. नए सेफ्टी किट के बाद अब ये कार करीब 12,000 रुपये महंगी हो गई है. साथ ही, इसका टॉप वेरिएंट मॉडल पहले के मुकाबले 4,000 रुपये महंगा हो गया है. ऐसे में Redigo रेंज की कीमत अब 2 लाख 80 हजार रुपये है शुरू होती है. जो 4 लाख 37 हजार रुपये तक जाती है.

बजाज की Pulsar और Avenger बाइक लवर्स के लिए बड़ी खबर, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

TVS स्कूटी पेप प्लस का नया एडिशन हुआ पेश, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Hero Xtreme Sports से TVS Apache RTR 160 कितनी है पावरफुल, जानिए हर छोटी से छोटी जानकारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -