केन्द्रीय विद्यालय भवन का भूमिपूजन
केन्द्रीय विद्यालय भवन का भूमिपूजन
Share:

दतिया :  रविवार को यहां आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय विद्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा सहित क्षेत्रीय सांसद भागीरथ प्रसाद बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री डाॅ. मिश्रा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिये अभिभावकों को हमेशा आगे रहना चाहिये। कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अन्य कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि दतिया में बीते कई दिनों से केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की मांग हो रही थी। कार्यक्रम में मंत्री मिश्रा ने सांसद भागीरथ प्रसाद की तारीफ करते हुये कहा कि उनके प्रयासों से ही दतिया क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की शुरूआत हो रही है।

उन्होंने दतिया क्षेत्र का हर संभव विकास करने का वादा भी किया। सांसद प्रसाद ने कहा कि दतिया प्रदेश के साथ देश में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार ने न केवल विकास के लिये विभिन्न योजनाओं को अमली जामा पहनाया है वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार की भी मदद विकास कार्यों में मिल रही है।

स्वच्छता का संकल्प, सुविधा केन्द्र का भूमिपूजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -