राममंदिर निर्माण: अब दिल्ली में तय होगी भूमिपूजन की तारीख
राममंदिर निर्माण: अब दिल्ली में तय होगी भूमिपूजन की तारीख
Share:

अयोध्या: हल ही में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का ऐलान अब नई दिल्ली में होने वाला है. जंहा इसके पहले निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों से करार किया जा सकता है. वहीं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व IAS नृपेंद्र मिश्र ने बीते शनिवार यानी 29 फरवरी 2020 को रामजन्मभूमि परिसर का 3 घंटे तक निरीक्षण करने के बाद यह संकेत भेज दिए गए है. 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने ट्रस्टियों को भव्य राममंदिर से लेकर धर्मनगरी को मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम के अनुकूल ढांचागत विकास का खाका समझाया. कहा कि अयोध्या की भव्यता ऐसी होगी कि पूरी दुनिया देखेगी. ट्रस्ट की ओर कहा गया कि दिनभर की बैठकों में तय हुआ कि पहले इंजीनियरों की टीम तकनीकी परीक्षण करेगी, इसकी रिपोर्ट 25 मार्च 2020 तक मांगी जाने वाली है. फिर ट्रस्ट की बैठक तय होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी से भूमि पूजन कराने के लिए शुभ मुहूर्त का एलान हो जाएगा.

तकनीकी टीम की रिपोर्ट के बाद तय होगा भूमि पूजन: वहीं इस बात का पता चला है कि राममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र व अन्य ट्रस्टियों के साथ रामजन्मभूमि कार्यशाला के निरीक्षण के बाद रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अभी होमवर्क किया जा रहा है. मौलिक काम शुरू होने से पहले एक-एक कदम रखने पड़ेंगे. तकनीकी टीम की रिपोर्ट के बाद ही राममंदिर निर्माण की तिथि व भूमिपूजन का मुहूर्त तय हो पाएगा. राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चरणबद्ध ढंग से काम हो रहा है, कौन सा चरण पूरा करने में कितना समय लगेगा इसका एक मौखिक आकलन किया जा रहा है. बाद में तकनीकी लोग उसका सही कैल्कुलेशन कर तय करेंगे कि मौलिक काम प्रारंभ करने के लिए पूजन कब प्रारंभ करें. अगली बैठक कब होगी इस सवाल पर उनका कहना था कि अभी हम स्टेप्स तय कर रहे हैं. 

अब सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा मुफ्त उपचार, ये है सरकार की योजना

घर को सूना छोड कर जा रहे है बाहर, तो पुलिस करेगी निगरानी

दुष्कर्म के बाद सपेरे की बेटी की हत्या, खेत में पड़ा मिला खून से लथपथ शव 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -