Yahoo के 200 मिलियन यूजर्स का डाटा पड़ा खतरे में
Yahoo के 200 मिलियन यूजर्स का डाटा पड़ा खतरे में
Share:

याहू यूज़र्स के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है जिसके चलते याहू को उपयोग करने वाले  200 मिलियन यूजर्स का डाटा खतरे में पड़ गया है. इन यूज़र्स का डाटा हैक कर लिया है. और इसे सेल होने के लिए लिस्टिड किया गया है.

ख़बरों के हवाले से पता चला है कि डार्क वैब पर मशहूर मार्कीट प्लेस 'रिअल डील' पर याहू के 200 मिलियन यूजर्स के डाटा को बेचने के लिए लिस्टिड किया गया है. इस घटना तथा लिस्टिंग को सेल करने के पीछे हैकर पीस-आॅफ-माइंड का नाम साफ दिख रहा है. इसको लेकर जाँच भी की जा रही है.

इससे पहले  पीस-आॅफ-माइंड नाम के इस हैकर ने लिंकडइन, माईस्पेस, टम्बलर, फलिंग डाॅट काॅम और वी.के. डाॅट काॅम जैसी सोशल साइटों का डाटा हैक कर कर बेचा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हैकर अब तक 800 मिलियन यूजर्स का डाटा बेच चुका है. यही नही इससे पहले भी 2012 में याहू की सिक्योरिटी में इतना बड़ा फ्लो आया था.

वही एक्सपर्ट्स द्वारा सलाह दी गयी है कि स्ट्रोंग से स्ट्रोंग पासवर्ड का प्रयोग यूजर की तरफ से किया जाए और कुछ समय बाद इसको यूजर की तरफ से बदल भी दिया जाए. जिससे आपका डाटा सेफ रह सकता है.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया नया फीचर

याहू के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व सूची में गाय शीर्ष पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -