दारूलउलूम देवबंद ने जारी किया अजीबो-गरीब फ़तवा, अब मुस्लिम महिलाओं पर लगाई ये पाबन्दी
दारूलउलूम देवबंद ने जारी किया अजीबो-गरीब फ़तवा, अब मुस्लिम महिलाओं पर लगाई ये पाबन्दी
Share:

लखनऊ: दारूलउलूम देवबंद ने विवाह समारोहों में पुरुषों के साथ महिलाओं के भोजन करने को नाजायज बताने के बाद एक और अजीबो गरीब फतवा जारी किया है , इसके अनुसार औरतों का बारात में जाने को भी नाजायज बताया गया है. साथ ही फतवे में हिदायत देते हुए कहा गया कि यदि महिलाएं बारातों में जाती हैं तो वे गुनाह में शामिल होंगी.

अब जल्द शुरू होगा होगा 130 एमएम फील्ड गन बनाने का कार्य

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक अन्य फतवे में देवबंद ने फ़तवा जारी करते हुए मुसलमानों को क्रिसमस पर बधाई देने को भी नाजायज करार दिया था. देवबंद क्षेत्र के फुलासी गांव निवासी नजम गौड़ ने दारूम उलूम के फ़तवा विभाग दारुल इफ्ता से लिखित में एक सवाल किया था. जिसमें नजम गौड़ ने पूछा था कि अधिकतर जब दूल्हा बारात लेकर निकलता है तो रास्ते में कई जगह ढोल-नगाड़े बजते है, दूल्हे के साथ ही बारात में मर्दों के अलावा औरतें भी रहती हैं. ऐसी बारातों में गैर मर्द भी शामिल होते हैं, जिसमें मुस्लिम महिलाओं की बेपर्दगी होती है.

पहली बार इस कारण इतने नीचे आयी कच्चे तेल की कीमत

नजम ने सवाल किया था कि क्या इस तरह बारात ले जाने की इजाजत शरीयत कानून में है? इस सवाल के जवाब में दारुल उलूम देवबंद द्वारा जारी किए गए फतवे में कहा गया है कि ढोल-बाजा बजाना और मर्द-औरतों का एक साथ बारात में शामिल होना इस्लाम के शरीयत कानून में नाजायज है,  इससे दूर रहना चाहिए नहीं तो गुनहगार साबित होंगे.

खबरें और भी:-  

जानवरों का शिकार करते हुए इंटरनेशनल शूटर ज्योति रंधावा गिरफ्तार, बरामद हुई खाल और रायफल

देश भर के बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर, अर्थव्यवस्था को लगेगा बड़ा झटका

क्रिसमस पर गोवा में आई पर्यटकों की संख्या में कमी, ये है वजह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -