डार्क चॉकलेट वजन कम करने में है सहायक, यकीन नहीं होता तो यहाँ देखे फायदे
डार्क चॉकलेट वजन कम करने में है सहायक, यकीन नहीं होता तो यहाँ देखे फायदे
Share:

इसे सुनकर शायद आपको अजीब लगे, लेकिन यकीनन डार्क चॉकलेट वेट लोस्स  में भी मददगार साबित हो सकती है। हालांकि, इसके लिए ये ध्यान रखना जरूरी है कि उस चॉकलेट में 70% cocoa हो। यानी वो चॉकलेट मिल्क से कहीं से भी जुड़ी न हो। 28 ग्राम की चॉकलेट में (बिना शक्कर वाली) 3 ग्राम नेट कार्ब्स होते हैं और उससे भी कम कैलोरी। यानी अपनी क्रेविंग को भी पूरा किया जा सकता है और वजन बढ़ने का खतरा भी नहीं होगा।  डार्क चॉकलेट आपकी क्रेविंग कम करेगी। अगर डोनट, शक्कर, मिल्क चॉकलेट, मिल्क केक या ऐसी कोई भी मिठाई खाने का मन कर रहा है तो इस चॉकलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आपकी क्रेविंग जल्दी कम हो जाएगी और किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होगी। अगर टेस्ट के लिए कोई और डार्क चॉकलेट खानी है तो उसके लिए Lindt चॉकलेट ट्राई कर सकती हैं। 

साथ ही ध्यान  बात ये  है की बार-बार भूख लगने की समस्या के लिए भी डार्क चॉकलेट सहायक है। दरअसल, जब हम शक्कर वाला खाना खाते हैं तो शरीर में इंसुलिन का आदी हो जाता है। ऐसे में शरीर ghrelin नाम का एक हार्मोन पैदा करता है जो भूख लगाता है। ऐसे में डार्क चॉकलेट इस प्रोसेस को रोक सकती है और ghrelin लेवल कम कर सकती है। ये फैक्ट नीदरलैंड्स में हुई 2010 की एक स्टडी ने साबित किया था।  लोग अक्सर स्ट्रेस में ज्यादा खाना खाते हैं, लेकिन डार्क चॉकलेट इस स्ट्रेस की समस्या से छुटकारा दिलाती है। क्योंकि ये स्ट्रेस कम करने में मदद करती है। स्ट्रेस के साथ-साथ ये Anxiety कम करने में भी मदद करती है। 

पतली और आकर्षक कमर चाहती है तो बस करे ये योगासन, १ महीने में दिखेगा असर

आजकल फिटनेस ट्रेंड बना हुआ है एरियल योग , जाने इसे करने का सही तरीका

पाक नेता का बड़ा दावा, कहा- पूर्व पीएम नवाज़ को दिया जा रहा धीमा जहर, हो रही मारने की साजिश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -